Haryana:Wife Bites Husband Tongue In Dispute In Hisar|पत्नी ने दांतों से काटी पति की जीभ,15 टांके आए

2023-01-30 43

#Hisar #WifeBitesHusbandTongue #CrimeNews
हिसार के बरवाला क्षेत्र के गांव ढाणी गारण में रहने वाले युवक कर्मचंद की पत्नी ने दांतों से अपने पति की जीभ काट दी। सिर पर लाठी से वारकर घायल कर दिया। परिवार वालों के साथ गाली गलौज का भी आरोप है।जख्मी हालत में परिजन कर्मचंद को हांसी के सरकारी अस्पताल ले गए। बाद में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कर्मचंद की जीभ पर 15 टाकें आए।

Videos similaires